डेल्टा रैकिंग में विभिन्न माहों में अच्छी रैकिंग प्राप्त करने पर नीति आयोग द्वारा जनपद को अतिरिक्त सहायता के रूप में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष जनपद में कराये जा रहे निर्माण/अवस्थापना सम्बन्धी कार्यों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 डेल्टा रैकिंग में विभिन्न माहों में अच्छी रैकिंग प्राप्त करने पर नीति आयोग द्वारा जनपद को अतिरिक्त सहायता के रूप में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष जनपद में कराये जा रहे निर्माण/अवस्थापना सम्बन्धी कार्यों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जनपद द्वारा नीति आयोग , भारत सरकार की डेल्टा रैकिंग में विभिन्न माहों में अच्छी रैकिंग प्राप्त करने पर नीति आयोग द्वारा जनपद को अतिरिक्त सहायता के रूप में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष जनपद में कराये जा रहे निर्माण/अवस्थापना सम्बन्धी कार्यों की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह की मरम्मत एवं नवीनीकरण, औंग में बीज भण्डार गृह निर्माण, 42 विद्यालयों का कायाकल्प तथा 220 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी का कायाकल्प एवं उच्चीकरण, राजकीय पुस्तकालय में ई - लाइब्रेरी की स्थापना तथा समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आधुनिकीकरण, स्मार्ट क्लास, खेलकूद सुविधाओं एवं बाला पेन्टिंग आदि कार्यों की समीक्षा की गयी । बैठक में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि औंग बीज भण्डार तथा बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कार्य पूर्ण हो गये हैं । उन्होंने निर्देश दिये कि परियोजना को सम्बन्धित विभाग को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें तथा 42 विद्यालयों के कायाकल्प एवं 220 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की प्रगति धीमी होने पर निर्देश दिये कि कार्यों को गुणवत्तापूर्वक अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह की मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-2 को निर्देश दिये कि 15 अगस्त, 2022 तक कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । राजकीय पुस्तकालय में ई - लाइब्रेरी की स्थापना की प्रगति धीमी होने पर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लि o कानपुर को निर्देश दिये  कि कार्य में तेजी लाते हुये कार्य गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र पूर्ण कराये । समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आधुनिकीकरण, स्मार्ट क्लास, खेलकूद सुविधाओं एवं बाला पेन्टिंग के कार्य करा रही कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्य गुणवत्तापूर्वक कराया जाये । 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ