12 वाहिनी पीएसी में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

 12 वाहिनी पीएसी में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी



फतेहपुर ।12 वाहिनी पीएससी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l प्रातः काल से लेकर रात्रि काल तक वाहिनी में काफी भक्तिमय माहौल बना रहा l श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शुभ संध्या पर भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि सेनानायक मनोज कुमार सोनकर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l

भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न आगंतुक कलाकारों / गायक व वाहिनी परिवार के बच्चों द्वारा भक्तिमय संगीत व मनमोहक संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया l इन मधुर संगीत को सुनकर व प्रस्तुति

देखकर उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध व आनंदित हो उठे एवं करतल ध्वनियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे l कलाकारों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया l वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण व पीएसी परिवारिक सदस्यगण तथा भारी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे l सेनानायक द्वारा अपने संबोधन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उपस्थित समस्त लोगों / श्रोतागण को हार्दिक बधाई दी गई व भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया गया l

 मध्य रात्रि की शुभ मुहूर्त में भगवान श्री कृष्ण, वंशीधर कन्हैया की पूरे विधि-विधान से पूजा -अर्चना की गई व विधिवत हवन किया गया l

पूजा- अर्चना में वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण के साथ- साथ भारी संख्या में भक्तजन व पीएसी परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे l उक्त कार्यक्रम सैन्य सहायक बाबूलाल यादव की उपस्थिति में शिविरपाल  संतोष कुमार राघव के विशेष योगदान से सफ़लतापूर्वक संपन्न कराने में वाहिनी के समस्त अधि○/कर्म ○ का अहम योगदान रहा। पूजा-अर्चना के उपरांत समस्त भक्तगण / श्रद्धालु उपस्थित जनता -जनार्दन, लोगों  को चरणामृत व प्रसाद वितरित  किया गया।

टिप्पणियाँ