अपराधी प्रवृत्ति के 28 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत मंगलवार की सुबह पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, औंग दो, जाफरगंज दो, ललौली दो, गाजीपुर दो, खागा कोतवाली प्रभारी सात, सु0 घोष चार तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने 6 लोगों पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
किराना व्यापारी की हत्या या फिर सड़का हादसा
चिल्ला से 6 लाख तगादा का लेकर वापस आते समय हुआ हादसा
मृतक के परिजनों ने लूट के बाद हत्या करने का लगाया आरोप
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ला घाट बांदा सागर रोड़ में सोमवार की देर रात चिल्ला से तगादा का रूपया वसूलकर बाइक द्वारा घर वापस आ रहे 30 वर्षीय किराना व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में रोड में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया वही मृतक के भाई ने लूट के बाद हत्याकर रोड किनारे फेकने का आरोप लगाया है। किराना व्यापारी के पास तगादा के 6 लाख रूपये बैग में रखा था। जानकारी के अनुसार ललौली थाने के कस्बा बहुआ सदर बाजार निवासी सहदेव गुप्ता का पुत्र अजय गुप्ता जो किराने का थोक व्यापारी था। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह तगादे का पैसा लेने चिल्ला गया था जहॉ से उसने लगभग 6 लाख रूपये वसूल कर रात लगभग 08 बजे घर वापस आ रहा था जब वह चिल्ला से कुछ दूर पहुंचा तभी संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी रोड में गिरने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल किराना व्यापारी को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई सोनू गुप्ता ने बताया कि उसका भाई तगादे का लगभग 6 लाख रूपये वसूलकर घर वापस आ रहा था तभी चिल्ला से कुछ दूर बांदा सागर रोड बदमाशो ने रूपयों से भरा बैग छीन लिया और उसके भाई हत्या करने के बाद शव को रोड पर फेक कर चले गये वही पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में अजय गुप्ता घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस लूट से इनकार कर रही है। हालाकि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने भी मौत का कारण सड़क हादसा बताया है जबकि परिजनों का कहना है कि लूटने के बाद उसके भाई की हत्या की गई है।
संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने जहर खा दी जान
मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का लगाया आरोप
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर मजरे पूरा में सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली वही मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी नही होने पर मारने पीटने के बाद जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति, सास, ससुर को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार गनेशपुर मजरे पूरा गांव निवासी संतोष की पत्नी रंगीता देवी ने सोमवार को संदिग्ध अवस्था में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता नन्दलाल निवासी सुक्खा का पुरवा मजरे हिसादपुर थाना पोखराज जनपद कौशाम्बी ने बताया कि उसकी पुत्री ने दो साल पूर्व संतोष के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया था और अलग रहने लगी थी। बताते है कि शादी के एक साल बाद पति, सास कमला देवी, ससुर रामेश्वर, चचिया ससुर राकेश व प्रताप उसे दहेज में दो लाख रूपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर सोमवार को ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री को लाठी डण्डो से पीटने के बाद जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही करेंगी।
डम्फर की टक्कर से मौसेरे भाई घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मवई के समीप मंगलवार की दोपहर डम्फर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाने के हड़िया सलेमाबाद गांव निवासी जगतपाल का 18 वर्षीय पुत्र दयाशंकर अपने मौसेरे भाई रिंकू पुत्र फूलचन्द्र 20 निवासी सांडा थाना मरका जनपद बांदा के साथ बाइक से शहर आ रहे थे जैसे ही ये लोग मवई के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे डम्फर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
किशोरी सहित वृद्धा को सर्प ने डसा
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत किशोरी समेत वृद्ध महिला ने जहरीले सर्प ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ वृद्धा की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी धर्मराज की पत्नी राजकुमारी घर के बाहर बैठी थी इसी बीच जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव निवासी राकेश की 15 वर्षीय पुत्री किरन खेत से घर वापस आ रही थी तभी सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने राजकुमारी की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
किशोर ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर में सोमवार की शाम पिता की डाट से क्षुब्ध 14 वर्षीय किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हैबतपुर गांव निवासी बिनोद कुमार ने सोमवार की शाम अपने पुत्र अंकित को किसी बात को लेकर डाट डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर जान देने के इरादे से जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सड़क हादसे में युवक घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज एनएच-02 में मंगवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहंुची सरकारी एम्बुलेंस घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो सकी है।