न्यायालय में विचाराधीन मामले में युवती को पीटा - पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

 न्यायालय में विचाराधीन मामले में युवती को पीटा - पुलिस अधीक्षक से की शिकायत



फतेहपुर।प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार व उनके सख्त कानून को देखते हुए अपराधियों के हौसले परास्त हो जाते हैं फिर भी जनपद में भ्रष्टाचार का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही एक मामला जिस पर जमीनी विवाद होने पर मामला न्यायालय में विचाराधीन है तथा दबंगों ने युवती के साथ दो - दो बार मारपीट कर दी। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद मारपीट का होना सीधा स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत की ओर इशारा करता है।

जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र मनु निवासी ग्राम अमौरा थाना मलवा के रहने वाले हैं जिनका अपने परिवारी जनों से ही एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जो कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।रमेश कुमार के अनुसार पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि दिनांक 14 अगस्त 2022 को दिन में लगभग 11:00 बजे परिवरीजन सुशील कुमार व शुभम पुत्रगण रामकिशोर व राजकुमार विवादित भूमि पर निर्माण करने लगे जिस पर रमेश कुमार व उसकी पुत्री द्वारा विरोध किया गया विरोध करने पर उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गए तथा जमकर मारपीट भी की जिसकी सूचना स्थानीय थाना मलवा में दी गई लेकिन थाना द्वारा मामले को हल्के में निपटा कर पीड़ित पक्ष को घर भेज दिया गया तो वही घटना मेंकोई ठोस कार्यवाही ना होने पर अपराधियों के हौसले और भी बुलंद हो गए तथा आज फिर दोबारा दबंगई दिखाते हुए पूरे परिवारी जनों को मारा पीटा है जिस पर रमेश ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है तथा पीड़ित अनुसार पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।

टिप्पणियाँ