जिलाधिकारी ने पैलानी तहसील अंतर्गत बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
बांदा - जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा पैलानी तहसील अन्तर्गत शंकरपुरवा, नरी, भाथा व नांदादेव में जाकर बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।ग्राम शंकरपुरवा, तहसील पैलानी के बाढ़ से प्रभावित परिवारों द्वारा मांग की गई कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ के पानी से उनके घर गिर जाते है। बाढ प्रभावित व्यक्तियों द्वारा किसी सुरक्षित स्थान पर आवासीय भूमि का पट्टा दिये जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी, पैलानी को निर्देशित किया गया कि सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये पात्रता की दशा में उपयुक्त एवं ऊंचे स्थान पर आवसीय पट्टे दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। ग्राम शंकरपुरवा में ही विधवा, विकलांग एवं वृद्धा पेंशन दिलाये जाने की मांग की गई। शासन की मंशा के अनुसार तत्काल निर्देश दिये गये कि पेंशन के पात्र लोगों को चिन्हित कर उनके की सूची तैयार की जाये तथा उनको पेंशन दिलाये जाने की कार्यवाही की जाये। साथ ही जिन व्यक्तियों की पेंशन बन्द हो गयी उनकी लिस्ट तैयार कर तत्काल पेंशन प्रारम्भ कराये जाने की कार्यवाही की जाये।जिला प्रशासन लगातार तहसील पैलानी एवं बबेरू के बाढ़ पीडितों के इलाज व उनके पशुओं के इलाज एवं सभी बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री के वितरण कार्य में लगा हुआ है। आज पैलानी तहसील में कुल 18 नावें तथा तहसील बबेरू में 09 नावें लगाई गई है इस प्रकार कुल 27 नावें कार्य कर रही है। तहसील पैलानी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई है जो लगातार कार्य कर रही है। वर्तमान में 46 बाढ़ चौकियां स्थापित है। आज केन नदी का जल स्तर 102.20 मी0 है, जो खतरे के निशान से 1.80 मी0 नीचे है तथा यमुना नदी का जल स्तर 101.60 मी0 है जो खतरे के निशान से 1.60 मी0 ऊपर बह रही है। वर्तमान में उक्त दोनों नदियों में जल स्तर घट रहा है।