आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव द्वारा किया गया कार्यक्रमों का आयोजन
फतेहपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2022 से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक डॉ. नौशाद आलम द्वारा झंडारोहण किया गया झंडारोहण के पश्चात उपस्थित सभी वैज्ञानिक कर्मचारी गण एवं कृषकों ने राष्ट्रगान गाया तथा तिरंगा हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकली। तत्पश्चात कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कृषि, उद्यान व पशुपालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषको को प्रमाण पत्र, तिरंगा झंडा तथा विभिन्न प्रकार के फलदार पौध देकर सम्मानित किया गया। केंद्र प्रभारी डॉ. साधना वैश ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक कृषकों को नई नई तकनीक देने में हमेशा प्रयासरत रहते हैं जिससे कि हमारे किसान भाई अपनी खेती व पशुपालन को ज्यादा से ज्यादा तकनीकी ढंग से करते हुए अच्छा लाभ कमा पाएं। केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ. नौशाद आलम, डॉ. संजय कुमार पांडेय, डॉ. जगदीश किशोर, डॉ.पृथ्वी पाल तथा डॉ. वसीम खान ने भी शिक्षकों को विभिन्न तकनीकी जानकारी प्रदान की। आज के मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक राममिलन परिहार ने दीप प्रज्वलन कर गोष्टी का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे कृषक भाइयों को चाहिए कि वह कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बताई गई तकनीकों को अपनाकर अपनी खेती को लाभकारी बना सकते हैं कार्यक्रम में उपस्थित एसडीओ सदर रंजीत चौरसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आज के आयोजन में प्रगतिशील कृषक शैलेंद्र, रफीक, जयपाल,श्रीमती रूपा,दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।