डकैती व लूट का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत चार गिरफ्तार
फतेहपुर। पुलिस लाइन में एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाल अमित मिश्रा, स्वाट प्रभारी विनोद मिश्रा और बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने टीम के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक के घर की डकैती और चांदमारी चौकी क्षेत्र में परिवार को पीटकर लूटपाट में शामिल बदमाशों को सथरियांव रेलवे अंडर पास के पास से पकड़ा है। इनमें हिस्ट्रीशीटर शिवगोपाल उर्फ राजा निवासी अमेना कोतवाली बिंदकी (हाल पता अंदौली पुलिया राधानगर), अमेना निवासी सुरेंद्र उर्फ कैदी भुर्जी, बिंदकी जबरापुर निवासी आनंद उर्फ बाबा, आंनद की पत्नी रूपा है। शिवगोपाल से रिवाल्बर और सुरेंद्र से तमंचा मिला है। उनकी निशानदेही पर लूटी रकम में 27 हजार रुपये, करीब दो लाख के जेवरात बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि गैंग का लीडर शिवगोपाल है। लूटा माल महिला सराफों की दुकान में बेचकर आती है। हिस्ट्रीशीटर शहर में रिक्शा चलाता है। उसकी एक माह से जेल में बंद अनिल के बीच चांदमारी में हुई घटना की रात को कई बार बातचीत और मैसेज आदान प्रदान किए गए थे। रिक्शा चालक का मोबाइल ट्रेस हुआ था। नंबरों की छानबीन में हो रही थी। रिक्शा चालक घटना के बाद भागा था। टीम को 25 हजार का ईनाम दिया गया है।