नाबालिग लड़की की बरामदी के लिए लड़की की मां ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र

 नाबालिग लड़की की बरामदी के लिए लड़की की मां ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा गांव का जहाँ कि निवासिनी बब्ली पत्नी स्वर्गीय फय्याज अली ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री नौशीन को पड़ोस का ही अमन गुप्ता बहला फुसला कर 17/09/2022 को भगा ले गया ।अमन ने प्रार्थिनी की पुत्री को एक मोबाइल दिया था जो घर में  मिला है ।नौशीन की छोटी बहन ने एक दिन अमन गुप्ता को यह कहते हुए सुना कि वह नौशीन को किसी ऐसी जगह ले जाएगा जहाँ न पुलिस को पता लगेगा न ही कोई और पता कर पाएगा ।इन सब बातों को लेकर प्रार्थिनी और उसका परिवार बहुत भयभीत है ।प्रार्थिनी बब्ली ने बताया जब कई  दिनों से पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई तब हमने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की और पुलिस अधीक्षक ने जल्द कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

टिप्पणियाँ