मजार पर मुजावर ने ही मकान बना कर किया कब्जा,

 मजार पर मुजावर ने ही मकान बना कर किया कब्जा,





बांदा -चिल्ला थाना अंतर्गत ग्रामसभा लोमर के शादी मदनपुर गांव में एक मजार पर मुजावर ने ही कब्जा करके मकान बना लिया है। जिसके वजह से अकीदत मंद मज़ार में फ़ातिया- चादर-अगरबत्ती आदि नहीं कर पा रहे, और इसी कारण से ग्राम वासियों में खासा रोष व्याप्त है

दरअसल नासिर अली को ग्राम शादी मदनपुर की एक मजार में मुजावर के तौर पर फातिहा आदि के लिए गांव वालों ने ही रखा था, धीमे धीमे नासिर अली ने मजार के पास ही एक कमरे का निर्माण कर लिया और उसके बाद धीमे-धीमे पूरी मजार को निर्माण करा करके कब्जा कर लिया ग्राम वासियों का आरोप है कि नासिर अली इस मज़ार में अपने रहने का मकान बनाकर कब्जा किए हैं जिससे मजार आने वाले अकीदतमंदों/श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है क्योंकि नासिर अली इस मकान में ताला लगा कर चले जाते हैं तो कोई भी अकीदतमंद अंदर जाकर के मजार में फूल चादर नहीं चढ़ा पाता। ग्राम वासियों ने मांग की है कि मजार का ताला खुलवा दिया जाए जिससे अकीदतमंदो को फातिहा, अगरबत्ती और चादर आदि चढ़ाने में परेशानी न हो

टिप्पणियाँ