चार पहिया वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

 चार पहिया वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत


फतेहपुर, 25 सितम्बर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज पीएचसी के समीप एनएच-2 में देर शाम पैदल जा रहे 52 वर्षीय अधेड़ को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के गोपालगंज गांव निवासी राजकुमार अवस्थी का पुत्र राजेन्द्र प्रकाश अवस्थी देर शाम पीएचसी के समीप एनएच-2 में पैदल जा रहा था इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा

फतेहपुर, 25 सितम्बर। सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार के समीप देर शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के गडरियनपुरवा निवासी चन्द्रपाल का पुत्र रामबाबू जो चौक स्थित दूध की दुकान में काम करता था बताते है कि शनिवार की शाम वह साइकिल से नउवाबाग किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह जेल रोड़ जिला कारागार के समीप पहुंचा इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया है।


करंट लगने से वृद्ध की मौत

फतेहपुर, 25 सितम्बर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पहनीछीटू में रविवार की दोपहर खेत जा रहे 80 वर्षीय वृद्ध करंट की चपेट में आ गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाने के पहनीछीटू गांव निवासी स्व0 दसवा का पुत्र जगन्नाथ आज दोपहर लगभग 1 बजे अपने खेत की ओर जा रहा था। बताते है कि उसी के खेत के बगल में गांव के ही एक व्यक्ति का खेत है जिसके चारों ओर जानवारों से बचाने के लिये कटीले तार लगे है जिसमें करंट उतर रहा था। जैसे ही वृद्ध ने तार को छुआ तो करंट की चपेट में आ गया और मौके पर गिर पड़ा। उधर जानकारी होने पर परिजन उसे अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाये जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


छत से गिरकर बच्ची घायल

फतेहपुर, 25 सितम्बर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार की सुबह छत से गिरकर 4 वर्षीय मासूम बच्ची घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कस्बा के पुरानी बिन्दकी निवासी छंगा की पुत्र सुमन आज सुबह छत के उपर खेल रही थी तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ी जिससे वह  घायल हो गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहॉ चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। परिजन बच्ची को लेकर सरकारी एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाये जहॉ उसका इलाज किया जा रहा है।


खेत जा रही देवरानी जेठानी को दबंग परिजनों ने पीटकर किया लहूलुहान

फोटो नं0 1 सदर अस्पताल में इलाज करती देवरानी जेठानी

फतेहपुर, 25 सितम्बर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर में शनिवार की शाम खेत जा रही देवरानी जेठानी को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दबंग परिजनों ने लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिये  जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया। घायल के परिजनों ने कोतवाली में सगे भाई समेत पॉच लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार मलवा थाने के खानपुर गांव निवासी नीरज निषाद व छोटू उर्फ सोहन वर्तमान समय में जिला कारागार में बंद है। वही नीरज की 30 वर्षीय पत्नी आशा एवं छोटू की 26 वर्षीय पत्नी पिंकी शनिवार की शाम लगभग 5 बजे खेत जा रही थी तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही स्व0 छत्रपाल के पुत्र बंटू उर्फ रवि, अरविन्द, बहन कलावती, मॉ अनारकली एवं भाभी ने खेत के समीप ही घेरकर आशा व पिंकी को लाठी डण्डा व धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर जानकारी होने पर मौके में पहुंचे परिजन घायल देवरानी जेठानी को लेकर थाने पहुंचे जहॉ पुलिस ने सगे भाईयों समेत पॉच लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा। इलाज के दौरान घालय आशा ने बताया कि दो माह पूर्व उसका पति व देवर छोटू गांव में हुई घटना जेल में है। तब से यह परिवार अक्सर कर उन्हें डराता धमकाता, कई रास्ता भी रोका पुलिस से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही करने पर उनका मन बढ़ता चला गया और कल शाम जब वह अपने देवरानी के साथ खेत जा रही थी तभी पहले से घात लगाये बैठे पूरे परिवार ने उनपर हमला कर दिया। सदर अस्पताल में भी मौजूद आशा का भाई अरविन्द ने बताया कि घटना से 20 मिनट पहले पुलिस आई थी और यह कहकर गई थी कि तुम लोग कही भी जाओ तुमको कोई कुछ नही कहेगा। उनके जाने के बाद ही दबंगो ने उन पर हमला कर दिया।



29 पर शांतिभंग की कार्यवाही

फतेहपुर, 25 सितम्बर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत रविवार की सुबह पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष एक, मलवा छः, कल्यानपुर दो, खखरेरू चार, सु0घोष सात, गाजीपुर पॉच, थरियांव तीन तथा असोथर थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग की कार्यवाही की है।

टिप्पणियाँ