सरकार के दावों की पोल खोलते हुई गड्ढा मुक्त सड़कें
फतेहपुर। एक तरफ बात करें अगर उत्तर प्रदेश सरकार की जो लगातार गड्ढा मुक्त होने की बात करती है उत्तर प्रदेश में तमाम सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं वहीं ताजा मामला फतेहपुर जनपद का है लगभग काफी समय बीत जाने के बाद भी पीरनपुर बांदा सदर रोड की पुलिया का निर्माण लंबे समय के बाद पूरा हुआ लेकिन उसके बाद भी रोड का निर्माण ना होने के कारण सड़क के पूरी तरीके से गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं जिसके कारण पानी भर जाने की वजह से आए दिन होते रहते हैं हादसे सूत्रों के अनुसार आसपास के लोगों को कहना है कि ठेकेदार के लापरवाही के कारण आए दिन होते रहते हैं हादसे अगर उन गड्ढों को बरसात से पहले पहले बंद कर दिया जाता तो रोज के होने वाले हादसों से लोगों को निजात मिल जाती ठेकेदार अपने मनमाने ढंग से कर रहा था काम आज सुबह से ही पीरनपुर बांदा सागर रोड पुलिया के पास जलभराव होने के कारण ई-रिक्शा पलट गए आसपास के लोगों ने तत्काल दौड़कर यात्रियों को उठाकर सकुशल उनको बाहर निकाला और उनकी मदद करते हुए लोगों ने कहा की ये हादसे रोज आए दिन होते रहते हैं मगर अभी तक किसी की आंखें नहीं खुली अगर समय रहते इन गड्ढों को सही नहीं करा गया तो कोई दिन हो सकता है कोई बड़ा हादसा क्या बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं आज रिक्शा पलटने से दो व्यक्तियों के पैर में गंभीर चोट आई तथा एक महिला को भी चोट आई दूसरा ई रिक्शा पलटने के कारण एक महिला का पानी में मोबाइल गिर गया अन्यथा का और सामान का नुकसान हुआ इस समस्या को लेकर अभी तक क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ कई वरिष्ठ राजनीतिक दल भी इस पुलिया निर्माण और रोड का निर्माण को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन तक सौंप चुके हैं अब देखना यह है इस गड्ढा मुक्त सड़कें आखिर कब गड्ढा युक्त बनकर होंगी तैयार।