जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
फतेहपुर।शहर के राधा नगर स्थित जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह को शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले का नाम रोशन करने वाले जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं की धमक लखनऊ आज रंग लाई वित्तीय वर्ष 2022-23 में इंटरमीडिएट की दिव्यांशी ने प्रदेश में पहला मुकाम हासिल किया था। इसके अलावा इंटरमीडिएट से ही प्रिया ने बॉयोलाजी पर टॉप किया था, इसको लेकर आज शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह को किया गया सम्मानित।