अपराधी प्रवृति के 18 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृति के 18 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने डेढ दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष दो, खखरेरू तीन, सु0घोष एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, औंग एक, कल्यानपुर चार, बकेवर एक, चॉदपुर एक, थरियांव तीन तथा असोथर थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग की कार्यवाही की है।


सड़क हादसे में महिला की मौत


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम चौथईया डेरा में एक पखवारे पूर्व गांव के समीप टहल रही 57 वर्षीय महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ से उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जवाब मिलने पर परिजन उसे लेकर घर आ रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार चौथईया डेरा गांव निवासी इन्द्रपाल निषाद की पत्नी सउली देवी 18 सितम्बर की शाम गांव के समीप टहल रही थी इसी बीच विपरीत दिशा से थाने के अढ़ावल गांव निवासी छोटू गुप्ता बाइक लेकर आ रहा था जिसने महिला को टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। हालत ठीक नही होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया जिसका इलाज चल रहा था। अधिक हालत बिगड़ जाने पर चिकित्सक ने जवाब दे दिया जिस पर परिजन महिला को लेकर घर आ रहे थे इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।


बाइक की टक्कर से महिला की मौत


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुरकुटा बरेठा में रविवार की दोपहर घर के बाहर खड़ी 60 वर्षीय वृद्ध महिला को बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी लाया गया जहॉ से उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया, रास्ते में वृद्धा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मुरकुटा बरेठा गांव निवासी स्व0 बैजनाथ की पत्नी जानकी देवी रविवार की दोपहर गांव में ही एक मुण्डल कार्यक्रम से वापस घर आ रही थी। बताते है कि जब वह घर के समीप रोड़ किनारे खड़ी हो गई इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे महिला घायल हो गई। परिजन उसे लेकर बिन्दकी सीएचसी पहुंचे जहॉ इलाज बाद चिकित्सक ने कानपुर के लिये रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


संदिग्ध अवस्था में पेड़ से गिरकर युवक की मौत


फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मौलिया पेड काटने गये 36 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से गिरने से मौत हो गई वही मृतक के भाई ने ठेकेदारो पर हत्या करने का शक जाहिर किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव निवासी स्व0 रामबाबू का पुत्र शिवबदन जो ठेकेदारो के साथ मौलिया गांव पेड कटान के लिये गया था तभी अचानक संदिग्ध अवस्था में पेड से गिर जाने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई रामशरन ने बताया कि रविवार की सुबह ठेेकेदार महेन्द्र पुत्र जयकरन, आलम व भूरा उसे पेड़ कटान के लिये मौलिया गांव ले गये थे। भाई ने ठेकेदारो पर हत्या का शक जाहिर करते हुये बताया कि ठेकेदारो ने उसके भाई की हत्या कर दी है और मौके से फरार है। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो पायेगी कि मृतक की पेड़ से गिरने से मौत हुई या और कोई कारण?


करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रेमनगर सहिली में सोमवार की सुबह पोल में चढ़कर 440 वोल्ट की लाइन खिंचते समय अचानक एचटी लाइन टूटकर तार में जा गिरी जिसे करंट लग जाने से 35 वर्षीय संविदाकर्मी की मौके में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रेमनगर सहिली गांव निवासी स्व0 जयकरन का पुत्र कल्लू जो विद्युत विभाग में संविदा पद पर रावतपुर में तैनात है। बताते है कि आज सुबह गांव में ही पोल में चढ़कर 440 वोल्ट की लाइन जोड़ रहा था तभी अचानक उसके उपर से गई एचटी लाइन टूटकर उसी तार में जा गिरी जिसकी चपेट में संविदाकर्मी आ गया। जिसके चलते उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ