विभिन्न मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने शुरू की 4 दिन की पूर्ण विश्राम हड़ताल
मांगे पूरी न होने पर संघर्ष जारी रखने का ऐलान
बिंदकी फतेहपुर।विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंटों ने 4 दिन से पूर्ण विश्राम हड़ताल प्रारंभ कर दी पूरी तरह से कामकाज ठप कर दिया जमकर नारेबाजी हुई और चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो संघर्ष जारी रहेगा।
मंगलवार को नगर के कुंवरपुर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय में एलआईसी के एजेंटों ने 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली चार दिवसीय पूर्ण विश्राम हड़ताल प्रारंभ कर दी हड़ताल के प्रथम दिन मंगलवार को एलआईसी शाखा के सामने एजेंटों ने जमकर नारेबाजी की मांग किया कि पालिसी धारकों पर जीएसटी खत्म की जाए इसके अलावा ऑनलाइन टीम अब बंद किया जाए यह भी मांग की गई कि पालिसी धारकों का बोनस बढ़ाया जाए अभिकर्ता की पारिश्रमिक दर की बढ़ोतरी की जाए इस मौके पर एलआईसी अभिकर्ता संघ के डिविजनल उपाध्यक्ष आरडी अवस्थी के अलावा अभिकर्ता संघ एलआईसी बिंदकी के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह गौतम तथा अरविंद मिश्रा शैलेश सिंह सुनैना देवी राकेश वर्मा राकेश कुमार संजय मिश्रा अशोक कुमार पंकज शुक्ला सुजावल हसन मोहनी ओंकार नाथ अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।