नगर क्षेत्र में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

 नगर क्षेत्र में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती



गल्ला व्यापारियों तथा कायस्थ महासभा द्वारा भी आयोजित किया गया कार्यक्रम


बिंदकी फतेहपुर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नगर व क्षेत्र में मनाई गई इस मौके पर जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन हुआ प्रथम तथा चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

नगर व क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई इस मौके पर नगर के गांधी चौराहे में जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी की नेत्री स्वाति और सोमवती निषाद सहित तमाम लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पिता पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की वहीं ललौली चौराहे स्थित भारत संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया नगर के कुंवरपुर रोड मंडी समिति परिसर में भी मिलर्स गल्ला व्यापार समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई इस मौके पर अध्यक्ष आनंद गुप्ता महामंत्री गौरव उर्फ रवि गुप्ता उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता उपाध्यक्ष भूपेंद्र उमराव के अलावा गौरव गुप्ता जय कुमार साहू सतीश गुप्ता उदय साहू अनिल सोनकर नरेंद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहीं दूसरी ओर मिल्की कस्बे के रामलीला मैदान के समीप कायस्थ महासभा द्वारा दोनों महापुरुषों की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई इस मौके पर कायस्थ महासभा के वरिष्ठ नेता एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों महापुरुषों की देन है कि आज हम लोग आजाद देश में रह रहे हैं निश्चित रूप से उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा इस मौके पर अमित श्रीवास्तव वरुण श्रीवास्तव अजय सहित तमाम लोग मौजूद रहे वह इस मौके पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर द्वारा नगर के कई स्कूलों में फल वितरण किया गया उधर जाफराबाद गांव स्थित विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर प्रबंधक करण श्रीवास्तव प्रधानाचार्य निधि श्रीवास्तव रितिक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ