थाना राधा नगर समेत जयराम नगर चौकी का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस को त्वरित न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना राधानगर व चौकी जयरामनगर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। थाना राधा नगर में विधि विधान से हवन पूजन के उपरांत थाने की बागडोर थाना अध्यक्ष राजकिशोर को सौंपी गई। वही जयराम नगर चौकी की बागडोर प्रवीण कुमार यादव के हाथों में दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राधा नगर में थाना व जयराम नगर में चौकी बन जाने से लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और आम जनमानस को होने वाली समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना का अनावरण कर किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए जिससे आम जनमानस का भरोसा पुलिस पर निरंतर बना रहे और वह अपनी समस्याओं को यदि लेकर आते हैं तो त्वरित कार्यवाही कर उस पर अमल किया जाए जिससे लोगों को समय पर न्याय मिल सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह , क्षेत्राधिकारी जाफरगंज अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी थरियांव दिनेशचंद्र मिश्र , प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अमित मिश्रा व क्षेत्र के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।