ट्रैक्टर की ट्राली से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत
परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर बेहाल
बिंदकी फतेहपुर।खेत से घर की ओर आ रही ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया किशोर की मौत की पोस्ट होती ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के मंडराव गांव में इजरार का 13 वर्षीय पुत्र फैजान रविवार की दोपहर को खेत से घर वापस आ रहे ट्रैक्टर की ट्राली में बैठा हुआ था तभी रास्ते में फैजान ट्रैक्टर की ट्राली से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया किशोर की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों पर बेहाल हो रहे थे।