पुलिस ने अपराधी प्रवृत्ति के 14 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही

 पुलिस ने अपराधी प्रवृत्ति के 14 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर, 10 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिसने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी एक, हुसैनगंज तीन, सु0 घोष दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, जहानाबाद एक, कल्यानपुर एक, औंग एक तथा गाजीपुर थानाध्यक्ष ने चार लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


महिला समेत दो को सर्प ने डसा


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत युवती समेत दो लोगों ने जहरीले सर्प ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह की 28 वर्षीय पत्नी रेखा सिंह घरेलू काम कर रही थी तभी सर्प ने उसे डस लिया। इसी प्रकार हथगांव थाना क्षेत्र के मानापुर गांव निवासी अयोद्धा का 40 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो आनन-फानन दोनों को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।


दो ने किया जान देने का प्रयास


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो लोगोे ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहॉ चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के मुगलाही मोहल्ला निवासी स्व0 गुलामअली का पुत्र मंकेश ने मामुली विवाद को लेकर जहर खा लिया। इसी प्रकार मलवा कस्बा निवासी अमर बहादुर का पुत्र अनूप सिंह ने घरेलू कलह के चलते जहर खाकर जान देने की कोशिश की। कुछ समय बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दोनों की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


सड़क हादसे में चार घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहॉ दो की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के फुलवामऊ गांव निवासी सुखदेव का 30 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था जब वह गांव से कुछ दूर रोड़ पर पहुंचा इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उधर सदर कोतवाली क्षेत्र के युशुफजई मोहल्ला निवासी इस्लाम का 28 वर्षीय पुत्र चॉद मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के धमनापुर गांव निवासी मुन्ना लाल का 45 वर्षीय पुत्र शिवप्रसाद बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया जबकि खागा कोतवाली क्षेत्र के संवत गांव निवासी शिवमंगल का 55 वर्षीय पुत्र श्यामलाल खेत से घर वापस आ रहा था तभी वाहन की टक्कर लग जाने से  घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने ओम प्रकाश व श्यामलाल की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकाल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।

टिप्पणियाँ