जरूरतमंद मरीज के लिए किया सर्व फार ह्यूमैनिटी ने किया बी पॉजिटिव रक्तदान

 जरूरतमंद मरीज के लिए किया सर्व फार ह्यूमैनिटी ने किया बी पॉजिटिव रक्तदान 



फतेहपुर। शहर के एक नर्सिंग होम में सर्व फार ह्यूमैनिटी सदस्य डेंगू पीड़ित व्यक्ति के लिए रक्तदान किया जानकारी के अनुसार शहर के आनंद पुरम कॉलोनी निवासी महावीर वर्मा का पुत्र कल्लू वर्मा डेंगू से परेशान था जिसे परिजनों ने शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर रक्त की कमी हो गयी और साथ मे किडनी के मरीज है जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट  बी पॉजिटिव  ताजे रक्त की आवश्यकता बताई मरीज को लगातार रक्त और प्लेटलेट्स चढ़ने के कारण मरीज के परिवार में सभी रक्तदान कर चुके थे  जिसके चलते मरीज के तीमारदार मरीज के बेटे राज वर्मा काफी परेशान थे तभी मरीज के तीमारदार राज वर्मा को  सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर टीम के सदस्य प्रांशु द्विवेदी   से  प्राप्त हुआ मरीज के तीमारदार राज का  फोन टीम के पास आया टीम ने देर न करते हुए केस की जांच की डॉक्टर से बात के बाद डॉक्टर ने बताया मरीज को तुरन्त  बी पॉजिटिव ताजे रक्त की आवश्यकता है उसके बाद केस की जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में साझा की ग्रुप में केस साझा करते टीम के सदस्य विनायक रघुवंशी जो कि नासिरपीर निवासी है केस देखते ही विनायक रघुवंशी ने कहा मेरा रक्त समूह बी पॉजिटिव है ,और देर न करते हुए शाम करीब 05:30 बजे  रक्तदान के लिए श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष पहुचे और जरूरतमंद मरीज कल्लू वर्मा के लिए रक्तदान किया  जिससे मरीज कल्लू वर्मा को समय से रक्त उपलब्ध हो सका ।टीम से गुरमीत सिंह,व रक्तकोष से कंचन,प्रवीण प्रसून व मरीज के तीमारदार राज वर्मा उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र