पत्रकार की पत्नी के साथ एक लाख रुपए के सोने के जेवरात की टप्पे बाजी

 पत्रकार की पत्नी के साथ एक लाख रुपए के सोने के जेवरात की टप्पे बाजी



सीसीटीवी फुटेज में देखे गए दो टप्पेबाज


पुलिस ने दिखाई सक्रियता जल्द पकड़े जा सकते हैं टप्पे बाज


बिंदकी फतेहपुर।घर से पैदल चलकर अपने पिता को अस्पताल देखने जा रही पत्रकार की पत्नी के साथ लगभग एक लाख रूपए के सोने के जेवरात की टप्पे बाजी हो गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा दोनों तपे बाद आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिसके आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है पुलिस को आशा है कि जल्द ही दोनों टप्पे बाज पकड़े जाएंगे।

बताते चलें कि नगर के मोहल्ला जहानपुर निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार रविंद्र शुक्ला की पत्नी अरुणा देवी शुक्ला गुरुवार को दिन में करीब 1 बजे अपने घर से पैदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती अपने पिता राजेंद्र कुमार को देखने जा रही थी तभी मुगल रोड में नगर पालिका व कोतवाली के बीच पीछे से पैदल आए 2 टप्पे बाजो ने महिला अरुणा देवी को बातों में उलझा दिया महिला अरुणा देवी से दोनों टप्पे बाज बोले कि आपके घर में एक व्यक्ति 4 महीने से बीमार है और जल्दी कोई अनहोनी हो जाएगी इस बात से महिला दहशत में आ गई टप्पे बाजो ने कहा कि यह जो सोने के जेवरात पहने हैं इनको उतार दें जिसके चलते दहशत में आई महिला अरुणा देवी ने सोने के बाला, कुंडल तथा अंगूठी लगभग ₹100000 के सोने के जेवरात उतार लिया दोनों ने महिला से कहा कि इस कागज के लिफाफे में सब जेवरात डाल ले और इसको लेकर घर जाएं तथा घर जाकर इसको दूध से धुले और दूध बीमार व्यक्ति को पिला दें ठीक हो जाएगा और यह बात किसी को न बताना अरुणा देवी झांसे में आ गई और वह लिफाफा ले कर चली गई लेकिन जब घर देखा तो देखा कि लिफाफा खाली है तो उनके होश उड़ गए उन्होंने अपने पति पत्रकार रविंद्र शुक्ला को मामले की जानकारी दी जिसके चलते हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज सुमित नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला अरुणा देवी से पूछताछ की आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिस पर दोनों बदमाशों को देखा गया इसी आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस को आशा है कि जल्दी दोनों बदमाश पकड़े जाएंगे और सोने के जेवरात बरामद होंगे वही दिनदहाड़े टप्पे बाजी को लेकर हड़कंप मचा रहा सनसनी फैली रही।

टिप्पणियाँ