डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर।डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर में प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया।
इस छात्रवृत्ति कार्यशाला में अतिथि के रूप में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशान्त साहू एवं विनोद कुमार, जिला प्रबन्धक पोस्टल इण्डिया उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला में प्रसून राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि छात्राएं शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें और छात्रवृत्ति का फाॅर्म भरे और अगर इसमें कोई तकनीकि समस्या आ रही है तो विभाग हर सम्भव छात्रा की मदद करेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशान्त साहू ने इस अवसर पर नेशनल स्काॅलरशिप के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति के बारे में भी छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। विनोद कुमार जिला प्रबन्धक ने इस अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि छात्राओं के लिये महाविद्यालय में कैम्प लगाकर जीरो बैलेन्स एकाउन्ट जो आधार से सीड होगा की सुविधा दिनांक 03.11.2022 को दी जायेगी। साथ ही छात्राओं के आधार अपडेट भी उस शिविर में किया जायेगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0 अपर्णा मिश्रा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि महाविद्यालय छात्राओं के निरन्तर कल्याण के लिये प्रयासरत है।
सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित होने के अवसर महाविद्यालय छात्राओं को देता है। अब आवश्यकता इस बात की है कि छात्रायें स्वयं जागरूक होकर इन अवसरों का लाभ उठायें और अपने मूल उद्देश्य शिक्षा को प्राप्त करें। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से राजकुमार वर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 शकुन्तला नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति अधिकारी द्वारा किया गया।