समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने राधा नगर थाने में सुनी फरियादियों की समस्याएं

 समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने राधा नगर थाने में सुनी फरियादियों की समस्याएं



फतेहपुर।प्रदेश सरकार के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस/थाना दिवस में  ज़िलाधिकारी श्रीमती  श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नवसृजित थाना  राधानगर फतेहपुर में आये हर जन समस्याओं को गम्भीरता से सुना । इस मौके पर कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र आये । उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अन्तर्गत  निस्तारण करना सुनिश्चित करे, ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों का निस्तारण  फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जाये। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण  सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि समाधान दिवस में आई छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर  अवधेश कुमार निगम, राजस्व निरीक्षकगण, थाना प्रभारी , लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र