सड़क पार कर रहे खलासी को ट्रक ने रौंदा

 सड़क पार कर रहे खलासी को ट्रक ने रौंदा



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग एनएच-2 में बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से 42 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांत के जिला बिलासपुर थाना सीपर गांव मुंदापुर निवासी बाबूलाल का पुत्र सूरज ट्रक में खलासी था। बताते हैं कि देर शाम नऊवाबाग के समीप ट्रक से उतरकर सड़क पार कर रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता रोड मुक्तिधाम के समीप बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने भाग रहे चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया। 

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी अमृतलाल बुधवार की देर शाम चैकी चैराहा से सरसई गांव आ रहा था। जैसे ही वह नौबस्ता रोड मुक्तिधाम के समीप पहुंचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन व गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को उठने नहीं दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्तेजित परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


वाहन की टक्कर से युवक की मौत


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम उसरैना के समीप बुधवार की देर शाम सड़क पार करते समय 45 वर्षीय युवक को विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उसरैना गांव निवासी उसमान उर्फ ननकू मजदूरी करता था। बताते हैं कि देर शाम वह दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था जैसे ही वह सड़क पार करने लगा उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही कार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


संदिग्ध हालत में महिला झुलसी


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझटेनी में बुधवार की शाम खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय एक महिला बुरी तरह झुलस गई। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मझटेनी गांव निवासी राम बाबू की पत्नी पूजा बुधवार की शाम खाना बना रही थी। तभी संदिग्ध अवस्था में उसके कपड़ों में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया और तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ले गये। जहां इलाके के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। 


सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक घायल


फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के खंभापुर के समीप गुरूवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आकर 39 वर्षीय स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के जयरामनगर निवासी राम सिंह यादव का पुत्र सुरेश कुमार यादव आज दोपहर स्कूटी लेकर राधानगर जा रहा था। जब वह खंभापुर के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


22 पर शांति भंग की कार्रवाई


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गुरूवार की सुबह अलग-अलग थानों की पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राधानगर थानाध्यक्ष ने दो, मलवां एक, हुसैनगंज तीन, किशनपुर दो, जहानाबाद तीन, कल्यानपुर तीन, ललौली सात तथा चांदपुर थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र