खजुहा ब्लाक के ग्राम चकहाता गौशाला का बजरंग सेना टीम के द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

 खजुहा ब्लाक के ग्राम चकहाता गौशाला का बजरंग सेना टीम के द्वारा किया गया औचक निरीक्षण



फतेहपुर। खजुहा ब्लाक के चकहाता गौशाला का बजरंग सेना जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा की मौजूदगी में किया गया औचक निरीक्षण जिसमें बहुत सारी कमियां पाई गई ना तो वहां पशु चिकित्सक की मौजूदगी थी ना ग्राम प्रधान की फोन से वार्ता करने के बाद ग्राम प्रधान मौके पर आए और अपनी सफाई देने लगे पर्याप्त मात्रा में भूसा तो था लेकिन खिलाया जा रहा गन्ने का चारा ना ही गुण नाही तेल ना ही नमक और ना ही पशु आहार पाया गया आखिरकार सरकार के द्वारा यह सारी सुविधाएं भेजे जाने के बाद राशन सामग्री सब कहां जाती हैं यह सवाल प्रधान जी से किया गया तो उन्होंने बताया पशु आहार खत्म हो गया लेकिन वहां पर एक भी मात्रा में पशु आहार नहीं पाया गया और बजरंग सेना टीम के द्वारा देखा क्या गया कि वहां पर मृतक जानवरों का चील कौवे कुत्ते मांस नोच रहे हैं वहां पर सम्मान पूर्वक गायों का अंतिम संस्कार होता ही नहीं और हाजिरी रजिस्टर में  केवल 6 कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे और सबसे बड़ी बात तो यह है कि वहां बाउंड्री की जगह कटीले तार बंधे हुए हैं जिससे गोवंश घायल होते हैं और अधिक से अधिक गौवन्शो कि हत्या होती है जबकि शासन का सख्त आदेश है कटीले तार ना बांधे जाएं उनकी जगह जाली बाउंड्री या रस्सी का इस्तेमाल किया जाए लेकिन यह लोग शासन का आदेश ना मान करके अपनी जेब भर रहे हैं और वहां जानवरों को बेमौत मर रहे हैं  जब कर्मचारियों से बात की गई तो वहां के कर्मचारी अपने उच्चाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया BDO, पशु चिकित्सक ब्लॉक सचिव सेक्रेट्री एवं ग्राम प्रधान की लापरवाही से ऐसे ही गोवंश की हत्या होती रहती है और उन्हें ऐसे खुला फेंक दिया जाता है जहां चील कौवे कुत्ते नोचते रहते हैं और प्रशासन की कार्रवाई को नजरअंदाज करते हैं  अगर ऐसे ही गौवंशो की हत्या होती रही तो बजरंग सेना टीम कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और मजबूरन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहेगी जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होंगे इसलिए प्रशासन से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि ऐसे नजर अंदाज करने वाले अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करके निलंबित किया जाए और गौवंशों की हत्या का जुर्माना लगाया जाए बजरंग सेना टीम के द्वारा यह भी कहा गया अगर यह कार्रवाई जल्द से जल्द एक सप्ताह के अंदर नहीं हुई तो मजबूरन धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें बजरंग सेना टीम के जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा जिला महामंत्री अजीत सिंह भदोरिया जिला गोरक्षा प्रमुख हर्षित द्विवेदी नगर गौरक्षा प्रमुख सत्यम कश्यप एवं सोशल मीडिया प्रभारी सचिन सिंह चौहान सक्रिय सदस्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र