तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता रथ ने तंबाकू के नुकसान बताये

 तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता रथ ने तंबाकू के नुकसान बताये



फतेहपुर। वल्र्ड वेलफेयर आर्गनाइजेशन की ओर से तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता रथ हसवा विकास खंड के श्रीराम जानकी इंटर कालेज नौबस्ता मंडा सराय और सरला देवी विद्यालय में पहुंचा। छह सदस्यीय टीम ने नुक्कड नाक्टक, कठपुतली नाटक, गीत संगीत के माध्यम से तंबाकू उत्पादों से होने वाली हानियों के बारे में बताया। तंबाकू व इससे बने उत्पादक प्राण घातक जानलेवा है। छात्रों को पंपलेट पोस्टर वितरित करके तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैंसर जैसी भयानक बीमारी इनके सेवन करने से होने की जानकारी दी गई। छात्रों, अभिभावकों, अध्यापाकें से तम्बाकू व इससे बने उत्पादों का सेवन न करने और किसी और को भी न करने देने की शपथ प्रतिज्ञा कराई गई। छात्रों से प्रतियोगिता वाद विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, रंगोली आदि कराई गई। तंबाकू उत्पादों के न सेवन करने हेतु प्रतिभागी छात्रों व विद्यालय परिवार को प्रशस्ति पत्र, शील्ड, मोमेंटो, मेडल आदि देकर सम्मानित भी किया गया। टुबैको फ्री जोन का लेखन प्रत्येक विद्यालय के मेन गेट जमीन पर किया गया। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि तंबाकू उत्पादों का सेवन व बिक्री करना कानूनन अपराध है। विद्यालय की 100 गज परिधि के अंतर्गत उल्लंघन करने पर जुर्माना व सजा का प्राविधान है। 

प्रत्येक विद्यालय में तंबाकू नियंत्रण कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर वल्र्ड वेलफेयर आर्गनाइजेशन की अध्यक्ष कुसुमा त्रिपाठी, अपर्णा पाठक, खुशी देवी, रूपा देवी, आशीष त्रिवेदी, राजेश त्रिपाठी, राजकुमार त्रिवेदी, हरिनाथ दीक्षित मौजूद रहीं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र