टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी को बिहार में किया गया सम्मानित

 टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी को  बिहार में किया गया सम्मानित 



फतेहपुर।ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट, खगड़िया, बिहार की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ट्रस्ट के संथापक मनीत सिंह मन्नू द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा बम जो कि 39 बार कावंड़ यात्रा ले के जा चुकी है ,खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व निर्माया ब्लड बैंक  पटना के ओनर राकेश रंजन जी द्वारा  बिहार के 38 जिलों के साथ उत्तर प्रदेश फतेहपुर एवं अन्य राज्यों के सामाज सेवियों को सम्मानित किया गया। लगातार जरूरतमंदो को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवा रही टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी को कृष्णा बम,खगड़िया जिले के जिलाधिकारी व राकेश रंजन के हाथों समान्नित किया गया ,इस मौके पर टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी फतेहपुर से गुरमीत सिंह  मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ