समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने हथगाम थाना परिसर में सुनी फरियादियों की समस्याएं

 समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने  हथगाम थाना परिसर में सुनी फरियादियों की समस्याएं



खागा (फतेहपुर)।हथगाम थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्र तथा नायब तहसीलदार खागा पीयूष सिंह  व ओम प्रकाश पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण भी किया गया।

समाधान थाना दिवस में 5 फरियादी आए जिसमे 4 राजस्व विभाग तथा एक पुलिस विभाग से संबंधित था। फरियादी रईस  अहमद नगर पंचायत हथगाम, जय राम सेमरामानापुर ,मोहम्मद हरीश, वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत हथगाम, अभय प्रताप अखरी, तथा उमेश कुमार सेमरा माना पुर ,अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिसमें उमेश कुमार व जयराम की समस्या का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।सभी जमीनी विवाद से संबंधित थे। अधिकारियों ने बताया कि शेष का निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यवाहक थाना प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र, राजस्व निरीक्षक  सुमेर, लेखपाल उमेश कुमार, योगेंद्र कुमार ,भगवान सिंह ,अंकित अमित अतुल मनोज तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ