डीएम दीपा रंजन ने फाइलेरिया से बचाव हेतु जन-जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा
बाँदा - जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आज जनपद में फाइलेरिया से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण पखवाडा (फाइलेरिया) के जन-जागरूकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी से बचाव एवं इसकी रोकथाम हेतु लोंगो में जागरूकता अत्यन्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आज 10 फरवरी, 2023 से आरम्भ होकर अगामी दिनांक 27 फरवरी, 2023 तक चलेगा, जिसमें आशा, आंगनबाडी व स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर 02 वर्ष से ऊपर के समस्त व्यक्तियों को दवा खिलाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव हेतु घर-घर जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करते हुए 02 वर्ष से ऊपर के समस्त व्यक्तियों को दवा अवश्य खायें, जिससे कि इस बीमारी से उनका बचाव हो सके। यह दवा गर्भवती महिलाओं, 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नही खानी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 1700 टीमें, 309 सुपरवाइजर कार्य के लिए लगाये गये हैं। यह दवा पूर्णतः सुरक्षित है, उसमें किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नही है। यदि किसी को दवा खाने के उपरान्त उल्टी, खुजली व उलझन होती है तो इससे बचाव के लिए डाॅक्टर्स की 15 टीमों का गठन किया गया है, जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से उपचार करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्या अधिकारी डाॅ0 अनिल श्रीवास्तव, सहित एएनएम, आशा एवं सम्बन्धित डाक्टर्स तथा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा