पालिका द्वारा दुकानदारों से जबरन वसूली करने को लेकर राम भक्त सेवा समिति के लोगों ने एसडीएम को

 पालिका द्वारा दुकानदारों से जबरन वसूली करने को लेकर राम भक्त सेवा समिति के लोगों ने एसडीएम को


सौंपा ज्ञापन


बिंदकी फतेहपुर।नगर में दुकान के बाहर बिक्री संवर्धन हेतु प्रतिदिन सजी दुकानों से नगर पालिका परिषद द्वारा जबरन टैक्स वसूली को लेकर राम भक्त सेवा समिति के लोगों ने तहसील परिसर में जाकर उप जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि जबरन पैसा ना वसूला जाए अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने हेतु चालान किया जाए।

शुक्रवार को नगर पालिका परिषद् बिंदकी के अंतर्गत आने वाली बाजार में प्रतिदिन नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा दुकान के बाहर बिक्री संवर्धन हेतु सजाई गई दुकानों से प्रतिदिन टैक्स वसूला जाता हैं।तो वहीं दूसरी ओर आए दिन अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया जाता हैं।जिसमें विक्रय संवर्धन हेतु दुकान के बाहर सजाई गई वस्तुओं के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण हेतु चालान किया जाता हैं,आखिर यह भेदभाव पूर्ण कार्यवाही नगर पालिका द्वारा क्यों की जाती हैं इसी के संदर्भ में श्री राम भक्त सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष ओम हिन्दू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी  अंजू वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। और कहा गया है कि दुकानदारों से जबरन फेस ना वसूला जाए जो भी दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हो उनके प्रति चालान किया जाए।इस मौके पर अनुपम लोहिया,रितेश ठठेरा, विमलेश ओमर,रिंकू तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा, कपिल आर्य,श्याम जी, हर्षित दोसर, मोहित यादव,दीनू सविता, विजय चौहान,बराती लाल,शिवम गुप्ता, अंशुल गुप्ता, आदर्श चौहान,शुभम विश्वकर्मा समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र