मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला पोषण समिति की हुई बैठक

 मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला पोषण समिति की हुई बैठक 



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बांदा


बांदा - मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्रों में 06 माह से 03 वर्ष, 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तथा अतिकुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरण समय से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों मेें पंजीकृत बच्चों का आंगनबाडी केन्द्र में आयोजित होने वाले प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार के बीएचएनडी दिवस में वजन लिये जाने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि बीएचएनडी दिवस में अधिक से अधिक आंगबाडी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों का वजन लिया जाए इस कार्य में आंगनबाडी कार्यकत्री एवं आंगनबाडी सहायिकायें विशेष ध्यान दें। उन्होंने सीडीपीओ, ब्लाक कोआर्डिनेटर एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिये कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के घर-घर भ्रमण करने एवं अन्य कार्यों की माॅनीटरिंग नियमित रूप से करें। उन्होंने 18 निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने 47 आंगनबाडी केन्द्रों में शौचालय निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत के माध्यम से शीघ्र कराये जाने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया।

श्री मौर्य ने निर्देश दियेे कि जिन जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लिया गया है वह नियमित रूप से केन्द्रों का निरीक्षण कर आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा संचालित कार्यों को चेक करते हुए अपनी निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने पोषण ट्रैकर एैप पर आधार फीडिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पोषण टैªकर एैप में और बेहतर तरीके से कार्य करने हेतु प्र्रशिक्षण भी दिलाये जानेे के निर्देश दिये।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर एन प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री केशरी नंदन तिवारी, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री अजय आनन्द सरोज सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र