10 दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण सात शिविर प्रारंभ

 10 दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण सात शिविर प्रारंभ



फतेहपुर।ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत  15 मई से 10 दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शहर के 7 स्थलों पर क्रमशः महादेवनटोला मैदान चौक, श्री हनुमान मन्दिर प्राणांग परिसर रस्तोगीगंज ओम ताइक्वांडो एकेडमी पक्का तालाब,बचपन प्ले स्कूल कलक्टरगंज,अमर मान  सिंह स्कूल नप्पी हाता हरिहरगंज, माँ चन्द्र रानी इंटर कालेज रेलबाजार,तथा सुन्दर सिंह इंटर कालेज जोनिहा चौराहा में लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रथम दिन प्रशिक्षण प्राप्त किया। ताइक्वांडो एसोशिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा महासचिव राजकुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण शशांक आनन्द अनिकेत मेहरोत्रा भारत वर्मा  शिव कुमार अनुराग कुमार  दिव्यांशु पटेल अभिषेक यादव परी तिवारी प्रिया पटेल द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया जो नियमित जारी रहेगा सन्देश में अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा जो छात्र छात्राएं प्रथम दिन ताइक्वांडो प्रशिक्षण से वंचित रह गए है वह कल से ज्वाइन कर सकते है।

टिप्पणियाँ