बिजली शार्ट सर्किट से झोपडी में लगी आग,15 लाख नुकसान का अनुमान
कानपुर।कानपुर कमिश्नर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल चौकी के अंतर्गत मदारीखेड़ा गांव में शार्ट सर्किट की चिंगारी से आग झोपड़ी में लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। थोड़ी ही देर में पड़ोसियों के घरों को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीण आ गए और आग बुझाने लगे, लेकिन हवा तेज होने से आग बढ़ती ही जा रही थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ-साथ इसकी जानकारी महाराजपुर पुलिस को दी। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणाें के साथ करीब 3 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से 12 झोपड़ी जल गई। इसमें लगभग 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार मदारीखेड़ा गांव निवासी रईस पुत्र सुप्ता के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। घर की महिलाएं आग बुझा पातीं, इससे पहले ही आग की लपटें उठने लगी। व देखते ही देखते आग ने राजीव पुत्र सुत्ता, अली हुसैन पुत्र कादिर, मुंशी पुत्र दुलारे, इस्माइल पुत्र मुंशी, अली मोहम्मद पुत्र कादिर अली, शमशेर पुत्र मोती, अकबर पुत्र मुंशी, नूरा पुत्र मैया, इब्राहिम पत्र जुम्मन, फारुख पुत्र गुलाब अली, राजीव पुत्र जुम्मन की झोपड़ी को चपेट में ले लिया। घरों से महिलाएं और बच्चे जान बचाने के लिए चीखते चिल्लाते भागे। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा इसके बाद दमकल भी आ गई। दमकल कर्मियोें ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।