कर्जदारों से आजिज होकर व्यापारी ने ट्रेन के नीचे कूदकर दी जान
फतेहपुर। थाना राधा नगर क्षेत्र अंतर्गत पीली कोठी के सामने तिलक नगर अंडरपास रेलवे लाइन निवासी एक ब्यापारी ने कर्जदारों से आजिज होकर रेलवे लाइन पर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर राधा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। जानकारी के मुताबिक रोहित उर्फ चुन्नी गुप्ता पुत्र संत कुमार गुप्ता जोकि काफी समय से कैटर्स का काम करता था और पूरे क्षेत्र में करन कैटरर्स के नाम से मशहूर था। व्यापार को बढ़ाने के लिए उसने धीरे-धीरे लोगों से काफी कर्ज ले रखा था जिसका ब्याज अधिक हो गया था। जिसे भरने के लिए वह तकरीबन 6 माह तक शहर से बाहर जाकर कामकाज कर लोगों का कर्ज अदा करता रहा किंतु जनपद में आते ही कर्जदारों ने भूखे भेड़ियों की तरह मृतक पर झपट्टा मारना शुरू कर दिया और तरह-तरह से प्रताड़ित कर डराते धमकाते रहे। इन्हीं सब बातों को लेकर मृतक ने पूर्व में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सारी बातों से अवगत भी करवाया था किंतु कर्जदारों के बर्ताव से अजीज होकर आज सुबह घर के सामने से निकली रेल पटरी मे मॉल गाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। आपको बताते चलें मृतक के दो बेटियां व एक बेटा तथा पत्नी ममता गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है।