ग्रीष्मावकाश में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन का कार्य सराहनीय : रंजीत वर्मा

 ग्रीष्मावकाश में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन का कार्य सराहनीय : रंजीत वर्मा 



बुनियादी साक्षरता और अंकगणितीय कौशल को मज़बूत करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा यह समर कैंप 


महराजगंज।प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज पनियरा ब्लाक के 15 गांवों के स्वयंसेवीयों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के जनपद प्रभारी रंजीत वर्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच शिक्षा आधारित समर कैम्प के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। रंजीत वर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में कक्षा 6, 5 और 4 के बच्चों के लिए यह अभियान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में समर कैंप के नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ अच्छी तरह काम किया जा सकता है। उनके बुनियादी साक्षरता पढ़ने और अंकगणितीय कौशल को मज़बूत किया जा सकता। ताकि बच्चे अगली कक्षा में तैयारी के साथ पहुंचे। जनपद के हर गांव से लोगों को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की टीम रंजीत कुमार वर्मा, अफरोज, विकास, अनूप कुमार, सचिन और कमल द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज आशीष कुमार सिंह, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं  एसआरजी द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ