तीन दिवसीय शनिदेव प्राणप्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ पर निकली मंगल कलश यात्रा
बिंदकी फतेहपुर।बकेवर क्षेत्र के हरदासपुर गांव में मंगलवार से तीन दिवसीय शनिदेव प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजक दिनेश मिश्र ने बताया की शनिदेव मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।आज प्रथम दिवस गांव की महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली गई।कल द्वितीय दिवस यज्ञोपवीत संस्कार कराया जाएगा जिसमें कई बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार होगा। तृतीय दिवस मूर्ति स्थापना पूजा अर्चना के साथ की जाएगी।
इस मौके पर रमेश चंद्र शास्त्री,विजय कुमार शास्त्री, प्रभात कुमार,विमल दीक्षित, दिनेश मिश्र, सुनील कुमार शुक्ल, अविनाश तिवारी, मयंक कुमार शुक्ल, निखिल शुक्ला,व राजकुमार कुशवाहा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।