ई-रिक्शा पलटने से दो युवक घायल,एक की हालत गंभीर, कानपुर रेफर

 ई-रिक्शा पलटने से दो युवक घायल,एक की हालत गंभीर, कानपुर रेफर



बिंदकी फतेहपुर।जहानाबाद कस्बे से ई रिक्शा में बाइक लाद कर भाड़ा छोड़ कर वापस आ रहे डारी खुर्द के समीप अज्ञात बाइक की टक्कर से रिक्शा के पलटने से दो लोग घायल हो गये जिससे एक युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने एल एल आर रेफर कर दिया है।

कस्बा कोड़ा जहानाबाद के मुहल्ला बेहनौटा निवासी ई रिक्शा चालक 19 वर्षीय अकबर,अपने  मित्र 21 वर्षीय मुजीब निवासी मुहल्ला छोटी बजरिया के साथ ई रिक्शा में बाइक लाद कर बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई छोड़कर वापस लौट रहे थे कि डारी खुर्द के समीप मार्ग में अज्ञात बाइक सवार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे रिक्शा के पलट जाने से दोनो लोग घायल हो गये जिन्हें निजी साधन से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ मुजीब की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे एल एल आर हास्पिटल कानपुर रेफर कर दिया तथा रिक्शा चालक अकबर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

टिप्पणियाँ