ऑनलाइन माध्यम से कविता प्रतियोगिता आयोजित
ओड़िशा। कालाहांडी की प्रमुख साहित्यिक संस्था 'मो लेखा मो दुनिआ' द्वारा ऑनलाइन मासिक काव्य सत्र का आयोजित किया गया। साहित्य परिवार के मार्गदर्शक चंद्रकांत बिस्वाल के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ओलंपिक दुति चांद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और बालेश्वर में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इसमें भाग लेने वाले सभी कवियों को प्रोत्साहित करते हुए ओड़िआ भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए मो लेखा मो दुनिया के कार्यक्रम की प्रशंसा की और इस संस्थान की सफलता की कामना की। संस्था के मुख्य सलाहकार डॉ. भवानी शंकर निआल, सनातन महाकुड, भारती रथ, मन्मथ स्वाई, राजकिशोर मुंडी, नागेन्द्र कुमार राउत, खुशीराम साहू ने श्री विश्वाल को जन्मदिन की बधाई दी। इनमें कटक के विजय स्वाई, भुवनेश्वर की रीता अपराजिता मोहंती, कोरापुट के त्रिनाथ पटनायक, केंद्रपड़ा के गोबिंद बेहरा, गंजम के राम चंद्र प्रधान, प्रताप चंद्र मिश्र, नयागढ़ के अशोक कुमार नायक, भद्रक के बेनुधर बेहरा, कालाहांडी के विनय नाएक आदि कवियों ने 'देश के सिपाही' विषय पर अपनी-अपनी कविताएं सुनवाई। अंत में संस्थापक खुशीराम साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।