अवर अभियंता ने उपभोक्ता के खिलाफ दर्ज कराया बिजली चोरी का मुकदमा

 अवर अभियंता ने  उपभोक्ता के खिलाफ दर्ज कराया बिजली चोरी का मुकदमा



बिंदकी फतेहपुर।बकेवर थाना क्षेत्र के सरांय बकेवर में विद्युत चोरी को लेकर विद्युत उपकेंद्र बकेवर के अवर अभियंता राम नयन यादव ने बिजली चोरी करने के आरोप का  मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता  राम नयन यादव ने बताया कि सराय बकेवर के मोती लाल पाल पुत्र महिपाल को नोटिस जारी कर के विद्युत बकाया बिल जमा करने को कहा गया था। लेकिन उन्होंने  बकाया धनराशि जमा नहीं किया। जिसके चलते मीटर कनेक्शन काट दिया गया था।इसके बाद भी उपभोक्ता अवैध कनेक्शन जोड़कर बिजली आपूर्ति चला रहा था । चेकिंग के दौरान  बिजली चोरी पकड़ी गई।जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया है  और  जुर्माना भी लगाया  गया है।

टिप्पणियाँ