बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में एवं पूरे प्रदेश में किया गया काला फीता आंदोलन
लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में एवं पूरे प्रदेश में काला फीता आन्दोलन किया गया जिसमें प्रान्तीय चिकित्सा संघ , राजकीय नर्सेज संघ, राजपत्रित डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश,सहायक प्रयोगशाला संघ , एक्स-रे टेक्नीशियन एशोसिएशन , डार्क रूम असिस्टेंट एशोसिएशन उत्तर प्रदेश, टी० वी० कन्ट्रोल इम्प्लॉइज एशोसिएशन,ई सी जी टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिशियन एसोसिएशन, मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन स्वास्थ्य भवन, इत्यादि के सम्सत अधिकारियों,कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया सभी ने शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति 2023 की निन्दा करते हुए कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा 20 जून 2023 से काला फीता आन्दोलन में पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति 2023 का बिरोध करते हुए कहा कि हमारी मांगों पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो 24 जून से प्रातः काल 08से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे हमारी मांगे निम्नलिखित हैं पूर्व में हुए स्थान्तरण का स्थानांतरण भत्ता दिलाया जाय। अध्यक्ष/मंत्री को स्थानांतरण नीति से अलग रखा जाय, समूह ख, ग के स्थानांतरण स्वत ही 20%, 10% पहले ही हो चुके हैं जैसे कि जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर एकतरफा कार्यमुक्त करने से। सभी को पद सहित कार्यमुक्त किया जाए। महानिदेशक महोदय द्वारा प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की बैठक स्थगित करायें जाने, इत्यादि मांगों पर विचार नहीं किया गया जिससे सभी लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।