जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनी जन समस्याए

 जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री ने  जनता दरबार लगाकर सुनी जन समस्याए


 

जहानाबाद (फतेहपुर) क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने जहानाबाद के कटरा चुनपुज स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में जनता दरबार लगाकर सुनी जन समस्याएं जनता दरबार मे बिजली, पुलिस व भूमि संबंधी विवाद छाए रहे विधायक ने जहानाबाद कस्बा इंचार्ज प्रशांत कटियार को बुलाकर पुलिस संबंधी विवाद का निपटारा कराया और बिजली भूमि व नगर पंचायत सम्वंधी समस्याओं का समाधान के लिए  अधिकारियों को फोन कर समास्याओं का निदान कराने का निर्देश दिया।

 इस दौरान जय सिंह सेंगर महेश कुमार चौरसिया सभासद लाल सिंह सूर्यवंशी मंडल अध्यक्ष शिव कुमार त्रिवेदी अनिल सर्राफ दीपू ओमर सतीश गुप्ता विश्वास गुप्ता विशाल ओमर अंकुश गुप्ता सोमवती निषाद राम सजीवन गौड़ आकाश गुप्ता संतोष बाल्मीकि बबलू आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ