बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार हुआ घायल

 बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार हुआ घायल



फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया जिसको इलाज के लिए परिजन नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जालंधर गांव निवासी मुन्नीलाल का 35 वर्षीय पुत्र दयाशंकर किसी काम से किशनपुर कस्बे गया हुआ था। तभी पावर हाउस के समीप सामने से आई एक दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में दयाशंकर घायल हो गया। जिसको धायल अवस्था मे परिजन इलाज के लिए किशनपुर स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको सरकारी एम्बुलेन्स से जिला साल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ