अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस में एक युवक को किया गिरफ्तार
एक दर्जन से अधिक असलहे बरामद
फतेहपुर। मलवां थाने की पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए, अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया है, जिसमें भारी मात्रा में बने और अधबने असलहों के साथ असलहा बनाने का सामान भी पुलिस के हाथ लगा है, मलवां थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पनाई इनायतपुर गांव के कब्रिस्तान में बने खंडहर में असलहा बनाने का काम चल रहा है, पुलिस ने बताया कि बाकायदा ऑर्डर लेकर असलहे बनाए जाते थे, बताते है कि पनई गांव के असलहों की डिमांड फतेहपुर के अलावा अन्य जनपदों में भी काफी होती है, और वहां पर डिमांड के मुताबिक जो आर्डर मिलता था वहां असलहों की सप्लाई की जाती थी, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्त का नाम रावेंद्र उर्फ धोकल है जिसके खिलाफ पहले से थाने में कई संगीन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज, पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही पूरे नेक्सेस का पता लगाने में जुट गई है।