कंटेनर व ट्रैक्टर की भिड़ंत में चालक की मौत

 कंटेनर व ट्रैक्टर की भिड़ंत में चालक की मौत


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन ओवर ब्रिज के समीप एनएच-2 में बुधवार की शाम कंटेनर व ट्रैक्टर की भिड़ंत में 43 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के थाना सकरन गांव गजनीपुर निवासी बाबूराम का पुत्र गजराज कौशांबी जनपद के वन विभाग में कार्यरत था। बताते हैं कि बुधवार की दोपहर वह शहर क्षेत्र के गल्ला मंडी लकड़ी उतारने आया था वापस जाते समय जब वह कटोघन ओवर ब्रिज के समीप एनएच-2 पर पहुंचा इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को वाहन सहित कब्जे में ले लिया। सरकारी एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए जिला चिकितसालय में भर्ती कराया। जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते देर रात उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रजनी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

शराबी की लत ने ले ली जान

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के जीटी रोड बीओबी बैंक के सामने स्थित शराब ठेका के समीप बुधवार की देर शाम अचेतावस्था में पड़े 48 वर्षीय अधेड़ को मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलगंज मुहल्ला निवासी स्व. जयनारायण का पुत्र विजय बुधवार की शाम जीटी रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सामने शराब ठेका के समीप अचेतावस्था में पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। काफी इलाज करवाया गया लेकिन उसकी शराब की लत न छूटी, अगर उसकी मौत हुई है तो शराब पीने के कारण ही हुई है।

----------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसों में दम्पति समेत तीन घायल

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों में दम्पति समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के अलादातपुर गांव निवासी स्व. शिव प्रसाद का 50 वर्षीय पुत्र क्षत्रपाल अपनी 45 वर्षीय पत्नी रामसखी के साथ बाइक से थरियांव थाना क्षेत्र के कुतवापुर आ रहा था। जैसे ही यह लोग मुसैदनपुर के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार चार पहिया ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार राधानगर थाना क्षेत्र के त्रिलोकीपुर गांव निवासी बंदे प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र राम सजीवन बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह जोनिहां चौराहा के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही चार पहिया ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

अधेड़ ने किया आत्महत्या का प्रयास

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में गुरूवार की सुबह मानसिक तनाव के चलते 59 वर्षीय अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन मुहल्ला निवासी सुशील कुमार ने आज सुबह मानसिक तनाव में जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।

----------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र