पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर भुक्तभोगी ने कप्तान से किया शिकायत

 पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर भुक्तभोगी ने कप्तान से किया शिकायत



फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के दमापुर गांव निवासी बाबूलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विगत 8 जुलाई को समय करीब 04:00 बजे सायं साइकिल से

दमापुर से भैरमपुर आ रहा था।  तभी सामने से एक ई रिक्शा जो बिना नम्बर प्लेट के था का चालक विनोद गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी मो० व थाना राधा नगर तेजी व लापरवाही से चलाते हुए प्रार्थी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के सिर व दाहिने कंधे में गम्भीर चोट आयी वहां पर मौजूद लोगों  ने ई रिक्शा व चालक विनोद गुप्ता को मय ई रिक्शा के पुलिस चौकी सहिली थाना मलवां  के हवाले कर दिया था और प्रार्थी के चोटों के इलाज के लिए प्रार्थी का भतीजा जिया लाल पुत्र सुन्दर लाल  प्राइवेट इलाज कराने के लिए डा० अनिल चन्द्रा के यहाँ आई०टी०आई० रोड लाया जहां एक्सरे के उपरांत प्रार्थी के दाहिने कंधे की हडडी टूटी पायी गयी तथा हाथ व पैर में भी चोट आयी और प्रार्थी की साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। पुलिस द्वारा प्रार्थी की न तो रिपोर्ट दर्ज की गयी और न ही सदर अस्पताल के लिये डाक्टरी मुआयना की कोई चिट्ठी दी अभी भी डाक्टरी इलाज चल रहा है और दाहिने कंधे का प्लास्टर चढा हुआ है। आज जब थोड़ा आराम मिला और प्रार्थी को ज्ञात हुआ है कि पुलिस चौकी सहिली द्वारा ई रिक्शा चालक विनोद गुप्ता के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करके उसको छोड़ दिया है। अतः निवेदन है कि प्रार्थी की उक्त दुर्घटना की रिपोर्ट थाना मलवां  में ई रिक्शा चालक विनोद गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी मो० व थाना राधा नगर कोतवाली जिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी विवेचना करने की कृपा करे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र