भ्रष्टाचार का आरोप लगा युवक नें बिजली विभाग के जेई के खिलाफ की शिकायत
विद्युत उपकेन्द्र अधिकारी से स्टीमेट के दस्तावेज जेई से दिलाए जानें की लगाई गुहार
चौडगरा (फतेहपुर)। विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर सख्त शाशन के रवैए के खिलाफ जिम्मेदार मातहत सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम जीरो टालरेंस की नीति को मुंह चिढ़ा रहे हैं। मामला तब प्रकाश में आया जब युवक नें बिन्दकी रोड चौडगरा उपखण्ड अधिकारी से मामले की शिकायत करतें हुए स्टीमेट दस्तावेज दिलवाने के साथ बिजली मीटर लगवाने की मांग की।
अलीपुर निवासी युवक नें विद्युत उपकेन्द्र अधिकारी अंशुल शर्मा को तहरीर देते हुए बताया कि उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन के लिए जी से मिलकर सर्वे कराने की जहां आरोप है कि ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन खर्चा सहित 50 हजार रुपए की मांग की गई पैसें देनें के बाद कनेक्शन ट्रांसफार्मर तो लग गया लेकिन अभी तक एस्टीमेट दस्तावेज के साथ विद्युत मीटर नहीं लगवाया गया जांच के दौरान वह कई बार मांगने के बावजूद एस्टीमेट कागजात नहीं मिले हैं। न्याय की गुहार लगाते हुए जेई से दस्तावेज दिलाएं की मांग।
इस बाबत उपखण्ड अधिकारी अंशुल शर्मा नें बताया कि जेई को स्पष्टीकरण नोटिस जारी की गई है अवकाश में होने के कारण जवाब नहीं आ सका। डिवीजन को पत्राचार कर दस्तावेज सहित साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है।