बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार घायल जिला अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पारादान गांव के समीप बीती रात दो बाईकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल बाइक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चक जहांपुर गांव निवासी राजबहादुर का 22 वर्षी पुत्र संदीप बिंदकी कस्बे से आधार कार्ड बनवाकर अपने घर जा रहा था। तभी पारादान गांव के समीप सामने से आई बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।