जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण सप्ताह का किया शुभारम्भ

 जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण सप्ताह का किया शुभारम्भ 




बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मण्डलीय चिकित्सालय में सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान के अन्तर्गत दिनांक 07 से 12 अगस्त, 2023 तक आयोजित होने वाले टीकाकरण सप्ताह का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत 0 से 05 वर्ष तक के टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की डोज शत्-प्रतिशत लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान तीन चरणों में चलेगा, जिसमें प्रथम चरण के अन्तर्गत दिनांक 07 से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण में 11 से 16 सितम्बर तथा तृतीय चरण में 09 से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलाया जायेगा। उन्होंने इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष तक जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गये हैं तथा गर्भवती महिलाओं का इन विशेष चरणों में टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन लोंगो के 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण नही कराया है वह इस अभियान अपने बच्चों का सम्बन्धित आशा से सम्पर्क कर टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे कि बच्चों का विभिन्न बीमारियों से बचाव हो सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित टीकाकरण से 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है, जिसमें पोलियो, गलाघोटू, निमोनिया, कालीखांसी, दस्त, खसरा, रतौंधी, टिटनेस जैसी बीमारियों से बचाव में टीकाकरण कारगर है। उन्होंने कहा कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 एस एन मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय डाॅ0 सुनीता सिंह, डाॅ मीनाक्षी एस एम ओ, डब्लूएचओ से गुफरान डी एम सी यूनीसेफ सहित अपर मुख्य चिकित्सा  अधिकारी डाॅ0 विजय शंकर केशरवानी, डाॅ0 प्रसूून खरे व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र