जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण सप्ताह का किया शुभारम्भ

 जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण सप्ताह का किया शुभारम्भ 




बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मण्डलीय चिकित्सालय में सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान के अन्तर्गत दिनांक 07 से 12 अगस्त, 2023 तक आयोजित होने वाले टीकाकरण सप्ताह का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत 0 से 05 वर्ष तक के टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की डोज शत्-प्रतिशत लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान तीन चरणों में चलेगा, जिसमें प्रथम चरण के अन्तर्गत दिनांक 07 से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण में 11 से 16 सितम्बर तथा तृतीय चरण में 09 से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलाया जायेगा। उन्होंने इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष तक जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गये हैं तथा गर्भवती महिलाओं का इन विशेष चरणों में टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन लोंगो के 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण नही कराया है वह इस अभियान अपने बच्चों का सम्बन्धित आशा से सम्पर्क कर टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे कि बच्चों का विभिन्न बीमारियों से बचाव हो सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित टीकाकरण से 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है, जिसमें पोलियो, गलाघोटू, निमोनिया, कालीखांसी, दस्त, खसरा, रतौंधी, टिटनेस जैसी बीमारियों से बचाव में टीकाकरण कारगर है। उन्होंने कहा कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 एस एन मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय डाॅ0 सुनीता सिंह, डाॅ मीनाक्षी एस एम ओ, डब्लूएचओ से गुफरान डी एम सी यूनीसेफ सहित अपर मुख्य चिकित्सा  अधिकारी डाॅ0 विजय शंकर केशरवानी, डाॅ0 प्रसूून खरे व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र