सरकार कार्यों में प्राइवेट लोगों के रोंक के बावजूद पंचायत राजकर्मचारी ले रहे निजी लोगों से ले रहे काम
पूर्व में भी प्राइवेट एक व्यक्ति पर आवास में धांधली का रंग चुका आरोप
फतेहपुर सरकारी कार्यों में निजी एवं प्राइवेट लोगों का सरकारी कार्यालयों एवं कार्यो में रोंक के बावजूद प्राइवेट कमाऊ पूत सचिव एवं प्रधानों का मोह नहीं हो रहा भंग 29 अगस्त आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ०प्र० द्वारा बाहरी व्यक्तियों (निजी कार्मिक / प्राइवेट व्यक्तियों) से कार्य न कराए जाने के संबंध में सभी जिलाधिकारी, कमिश्नर को पत्र जारी कर कड़े निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से निजी व्यक्तियों का दखल बंद करने आदेश दिए हैं बावजूद शासन के आदेशों की अनदेखी करते हुए प्राइवेट लोगों से मुख्यमंत्री आवासीय कार्य करा रहें हैं। शुक्रवार को ब्लाक मलवां में सचिव बाबूलाल के बगल में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। जिसकी पहचान जयचन्द उर्फ दीपू निवासी महरहा के रुप में हुई आरोप है कि उक्त युवक न तो शासकीय कर्मी है ना ही पंचायती राज विभाग के किसी भी पद पर न तो तैनात है बावजूद मुख्यमंत्री आवास की पत्रावली कैसे तैयार कर रहा है। जब कि पूर्व में उक्त युवक के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास में धन उगाही के आरोप महरहा गांव के प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी द्वारा लगाए जा चुके हैं। शाशन के निर्देशों का असर मलवां ब्लाक में बेअसर साबित हो रहा है। अधिकतर सचिव प्राइवेट व्यक्तियों के बैसाखी के भरोसे काम चलाऊ चल रहे हैं।