जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया आयोजन

 जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया आयोजन





बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील सदर बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों के कार्यों की समीक्षा पर नियमित निगरानी रखें।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण की गुणवत्ता में कोई कमी नही रहनी चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सैमरी निवासी जगदीप सिंह ने कुछ लोंगो द्वारा ग्राम के चकरोड की जमीन पर अपने खेत में मिलाये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को मौके पर आज ही समाधान दिवस के बाद जाकर पैमाइश कर समस्या का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नरेश कुमार निवासी गुलाब नगर को स्थायी विद्युत कनेक्शन दिलाये जाने के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओ विद्युत को दो दिनों के अंदर विद्युुत करनेक्शन दिये जाने के निर्देश दिये। स्टेशन रोड छावनी क्षेत्र निवासी एक फरियादी द्वारा उसकी दुकान के पास अन्य दुकान बनाकर रास्ता अवरूद्ध करने तथा मना करने पर अपशब्द का प्रयोग करने की शिकायत पर एसएचओ कोतवाली को मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता नगरीय के तहसील दिवस में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम बरगहनी के एक फरियादी द्वारा उसका  आवास कच्चा होने के कारण गिर जाने के कारण आवास उपलब्ध कराये जाने प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने पात्रता की जांच कर आवास दिलाये जाने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में विकास, पुलिस, राजस्व, विद्युत, आपूर्ति विभाग, बेसिक शिक्षा आदि विभागों से सम्बन्धित कुल 48 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त प्रकरणों का समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों को सुनते हुए सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर बांदा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार सदर बांदा सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र