पति ने पत्नी को पीटा
बिंदकी फतेहपुर
जाफरगंज थाने रूसिया गौव निवासी सर्वेश कुमार ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी सविता देवी को रविवार की सुबह लाठी डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गया और किसी तरह से मामला शांत कराया। इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने मायके में दी। भाई के आने के बाद महिला थाने जाकर जेठ सुशील कुमार, सास रामसखी वी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल के अस्पताल भेजा है।